Convoy stop CM Shivraj reached sister's house

Narsingpur News: CM शिवराज ने अपना काफिला रोक पहुंचे गरीब की झोपड़ी में, बहन को दिया खास तोहफा कहा- भाई को चाय तो पिलाओ

Narsingpur News: CM शिवराज ने अपना काफिला रोक पहुंचे गरीब की झोपड़ी में, बहन को दिया खास तोहफा कहा- भाई को चाय तो पिलाओConvoy stop CM Shivraj reached sister's house

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2023 / 09:02 AM IST
,
Published Date: July 22, 2023 8:40 am IST

नरसिंहपुर: Convoy stop CM Shivraj reached sister’s house मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गाडरवारा प्रवास के दौरान अपना काफिला रोककर अचानक एक झोपड़ी में पहुंच गए और निरंजन वार्ड निवासी श्रीमती ललिता बाई से चर्चा की। चर्चा के दौरान श्रीमती ललिता बाई ने बताया कि उनके पति और बड़े बेटे की मृत्यु हो चुकी है। घर भी कच्चा है और आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संवेदनशीलता के साथ उन्हें तत्काल घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।

Vidisha News: 8 वर्षीय बालक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रिश्तेदार ने ही किया ऐसा घिनौना काम की सुनकर उड़े होश

Convoy stop CM Shivraj reached sister’s house मुख्यमंत्री के जाने के बाद ललिता बाई ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा कि आज उनके यहाँ उनके भैया शिवराज ने आकर मुझे जो स्नेह दिया है वह कभी नहीं भूल सकती एक गरीब के घर आकर प्रदेश के मुखिया ने चाय के लिए आग्रह किया ये हम बहनों के लिए गर्व की बात है मुख्यमंत्री को उन्होंने आत्मीयता से चाय पिलाई। बहन का अपने प्रति स्नेह देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाव विभोर हो गये थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers