जबलपुर। Narottam Mishra On ATS and NIA raids: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है, जिसमें कहा कि किसी से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं। गृहमंश्री ने कहा कि हम किसी धर्म और मजहब के खिलाफ नहीं हैं। हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है।
‘डूबता जहाज कांग्रेस… इसका डूबना तय..’ तंज कसते हुए ये क्या बोल गए गृहमंत्री
Narottam Mishra On ATS and NIA raids: टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआइए के छापे चल रहे हैं। एनआइए की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में पीएफआइ के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एनआइए ने इंदौर से पीएफआइ के तीन लीडर को पकड़ा है। इस मुद्दें पर भी गृहमंत्री ने कहा कि एटीएस और एनआइए ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है। इस मामले में पाए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर आज रिमांड में लिया जाएगा।