Green flags and weapons waved in front of the temple at Sethani Ghat
नर्मदापुरम। शहर के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर बीती रात एक धर्म विशेष द्वारा मंदिरों के सामने झंडे एवं हत्यारों को लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटनाक्रम को लेकर हिंदू समाज व संगठनों में भारी नाराजगी है। जिसको लेकर हिंदू संगठन समाज के लोगों ने आज रैली निकालकर पीपल चौक पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन समाज के लोगों ने कहना है की सेठानी घाट और मंदिरों पर हमारी आस्था है। धर्म विशेष के द्वारा हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। आस्था को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। एक धर्म विशेष के सेठानी घाट पर तलवार और झंडा लहराने के विरोध में हिंदू संगठन समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू संगठन समाज के लोगों ने बताया कि इस प्रकार असामाजिक तत्वों के द्वारा हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई की जाए ताकि आगे इस तरह की घटना पर रोक लग सके। वहीं, इस मामले में एसडीओपी पराग सैनी का कहना है कि 23- 24 जुलाई की दरमियानी रात का मामला है। वायरल वीडियो में कुछ लोग तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में लोगों ने ज्ञापन दिया है। वीडियो को एनालिसिस कर कार्रवाई की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें