Action on schools spoiling performance in Narmadapuram
नर्मदापुरम। जिले का परफॉर्मेस बिगाड़नें वाले स्कूलों पर जिला शिक्षा अधिकारी का एक्शन शुरू हो गया है। 40 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले 96 हाईस्कूल-हायर-सेकंडरी के प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 15 जून तक नोटिस का ज़वाब नही देने पर दो वेतन वृद्धि रोकी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन द्वारा नोटिस जारी कर ज़वाब तलब किया।
माशिमं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में भले ही जिले में 26 स्टेट टॉपर और जिला टॉपर की झड़ी लग गई हो, लेकिन स्कूलों के रिजल्ट खास नहीं रहा। प्रदेश में जिले का खराब प्रदर्शन रहा है। जिले में कक्षा 12वीं में 35 प्रतिशत का रिजल्ट गिरा है। जिले की छवि काफी खराब हुई है। रिजल्ट वाले इन स्कूलों की समीक्षा शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले 96 स्कूलों के प्राचार्यों को विभाग ने शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 15 जून तक रिजल्ट बिगड़ने के संबंध में जवाब मांगा है। जिसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों की निर्विरोध कार्रवाई होगी। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें