Notice issued to 90 people to submit documents of houses: नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में अवैध कॉलोनी का निर्माण बंद नहीं हो रहा है साथ नर्मदापुरम से जुडी पंचायत क्षेत्र में अब कॉलोनी का निर्माण शुरू हो गया है। ग्राम पंचायतो में कॉलोनाइजर की दबंगता के चलते पंचायत इनसे मकान टेक्स नहीं वसूल पा रही है। पंचायत क्षेत्र में मकान बनाने वालें ना ही ग्राम पंचायत से एनओसी लें रहे और नाही पंचायत क़ो कोई दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं, जिन लोगों मकान क़ो लोन लें लेकर मकान बनाना है, मात्र वह ही पंचायत एनओसी लें रहे है। बाकि के अन्य लोग कोई ना तो एनओसी लें रहा है और ना ही सम्पत्ति कर जमा कर रहा है।
ग्राम पंचायत रायपुर ने ऐसे ही 90 लोगों क़ो नोटिस जारी कर अपने मकानों के दस्तावेज ग्राम पंचायत में जमा करने क़ो कहा है। दो महीने बीतने के बाद भी कोई भी कॉलोनी में मकान बनाने वाले लोग ग्राम पंचयात क़ो दस्तावेज नहीं दें रहे। जिससे उन मकानों पर कर निर्धारण नहीं हो पा रहा है और ग्राम पंचायत अपना ही लाखों रुपये का टेक्स वसूल नहीं पा रहा है। ग्राम पंचायत रायपुर के सचिव लालता मलैया ने बताया की 90 लोगो क़ो नोटिस देकर जानकारी मांगी है, पर अभी तक किसी ने जानकारी नहीं दी। इसके साथ ही जिन लोगो ने कॉलोनी बनाई उनसे बात हुईं तो वह भी सही जबाब नहीं देते।
Notice issued to 90 people to submit documents of houses: जानकारी के अनुसार दवंग कालोनाइजर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कॉलोनी का निर्माण करते है और किसी प्रकार का कोई टेक्स ना देना पड़े इसलिए यहां निर्माण करते है। नर्मदापुरम से लगे बुधवाड़ा, कुलामड़ी, और रायपुर तीनो पंचायतो में लगातार कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन मकान टेक्स देने में आनाकानी होती है और लाखों रुपयों की टेक्स चोरी हो रही है। और इन पंचायतो के सचिवों क़ो टेक्स वसूलने में दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है।