Dangerous Bike Stunt Video। Photo Credit: @pipariya_wale
This browser does not support the video element.
Dangerous Bike Stunt Video: पिपरिया। मध्यप्रदेश के पिपरिया से एक जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डैम के पास रील के चक्कर में अपने जान की बाजी लगाता नजर आया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, युवक बाइक समेत डैम में छलांग लगाते नजर आया। वो छगांल लगाने से पहले कहता नजर आया कि, आज कुछ तूफानी करते हैं। मैं बाइक समेत 40 फूट नीचे छलांग लगाने वाला हूं। फिर थोड़ी ही देर बाद युवक पुलिस स्टेशन में माफी मांगता दिखा।
Dangerous Bike Stunt Video: दरअसल, वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो उसने तत्काल कार्रवाई की और युवक से मांफी मागते हुए वीडियो भी बनवाया। बता दें कि, वीडियो पिपरिया का बताया जा रहा है।