Narmadapuram Latest News In Hindi : नर्मदापुरम। सनातन धर्म में हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व होता है, लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा विशेष मानी जाती है, क्योंकि भगवान विष्णु की उपासना करने के लिए कार्तिक मास को उत्तम बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों को करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है।
Narmadapuram Latest News In Hindi : कार्तिक पूर्णिमा की तिथि का आरंभ 26 नवंबर, रविवार को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 27 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को मनाई जाएगी।
नर्मदापुरम में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सेठानी घाट और बांद्रा बांध के तवा नर्मदा संगम पर श्रद्धालुओं को जमावड़ा देखा गया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा में स्नान का विशेष महत्व है। बांद्राभान में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इतना ही नहीं नर्मदा नदी के घाटों पर आज लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर सूर्य को जल देंगे।