श्योपुर (मप्र), 27 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मंगलवार को नामीबियाई चीता ‘पवन’ की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केएनपी में चीते की मौत की ताजा घटना अफ्रीकी चीता ‘गामिनी’ के पांच महीने के बच्चे की मौत के कुछ सप्ताह बाद हुई है।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण (एपीसीसीएफ) और शेर परियोजना के निदेशक उत्तम शर्मा के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे नर चीता ‘पवन’ झाड़ियों के बीच एक उफनते नाले के किनारे अचेत मिला।
बयान के अनुसार पशु चिकित्सकों को सूचित किया गया और करीब से जांच करने पर पता चला कि चीते के शव का अगला आधा हिस्सा पानी के अंदर डूबा था। उसके शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई।
बयान के मुताबिक उसकी मौत का प्रारंभिक कारण डूबना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पवन की मौत के बाद केएनपी में 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और इतने ही शावक हैं।
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Special trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
6 hours agoGuna Kidnapping News : 6 माह की मासूम बच्ची का…
6 hours ago