सिहोर: Nagin Takes Revenge Sihore बॉलीवुड फिल्मों में अपने नाग के मर जाने पर अक्सर नागिन को बदला लेते तो देखा ही होगा, लेकिन बुधनी के जोशिपुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बच्चे को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से कुछ घंटे पहले ही उसके पिता ने एक सांप को मारा था, जिसके बाद लोग इसे नागिन का बदला मान रहे हैं।
Read More: महिलाओं को रेप की दी थी धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज किया तो महंत ने मांगी माफी
Nagin Takes Revenge मिली जानकारी के अनुसार बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोशीपुर में किशोरी लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। किशोरी लाल मेहनत मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वहीं, नवरात्रि के दौरान गुरुवार सुबह करीब 8 से 9 बजे उनके घर के पास एक सांप निकल आया, जिसको किशोरीलाल एवं उनके परिजनों ने जान से मार कर फेंक दिया और अपने पूजन पाठ में लग गए।
Read More: बाइक खरीदने वालों को बड़ा झटका, इस कंपनी ने बाइक और स्कूटर्स की कीमतें बढ़ाई
वहीं, घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रात करीब 2:00 बजे एक अन्य सांप ने घर में सो रहे किशोरी लाल के बेटे 12 वर्षीय रोहित को डस लिया। लड़के के चिल्लाने पर अन्य लोग जाग गए आनन-फानन में रोहित को होशंगाबाद के जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही रोहित ने दम तोड़ दिया। इधर डसने वाले सांप को परिजनों ने रात में ही मार डाला।
Read More; यहां विधायक और उपमहापौर की गाड़ी का कटा चालान, नंबर प्लेट पर पदनाम लगाना पड़ गया भारी
Follow us on your favorite platform:
CM Dr Yadav Meet HM Amit Shah: सीएम डॉ. मोहन…
4 hours agoदवा इकाइयों को कम ऑर्डर मिलने से इंदौर के सेज…
6 hours ago