सिंगरौली। Young Man Murder: सिंगरौली जिले के जियावन थाना के ग्राम गीर से रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या क्यों और किसने की इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही जियावन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
बता दें कि मामला सिंगरौली जिले के जियावन थाना अंतर्गत ग्राम गीर का है जहां युवक अपने घर के बाहर आंगन में सो रहा था। उसी दौरान उसकी अज्ञात व्यक्ति ने बेरहमी से धारदार हथियार का इस्तमाल कर कई बार युवक पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच करनी शुरू कर दी। शव को देखकर पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है। हत्या के संदेहीओ को पुलिस पकड़ लिया है। फिलहाल, एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है और आगे की जांच कर रही है।