Murari Chaiwala: Murari Chaiwala took a loan of 90 thousand to buy a moped

Dolly Chaiwala से ज्यादा खतरनाक है Murari Chaiwala का स्वैग, 25 हजार देकर खरीदा मोपेड, घर लाने में खर्च कर दिए 60 हजार

Dolly Chaiwala से ज्यादा खतरनाक है Murari Chaiwala का स्वैग, 25 हजार देकर खरीदा मोपेड, घर लाने में खर्च कर दिए 60 हजार

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 12:58 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 12:54 pm IST

शिवपुरी: Murari Chaiwala कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है। जब किसी को किसी खास चीज का शौक चढ़ जाए तो वहां पैसे मायने नहीं रखता। ऐसी ही एक कहानी मध्यप्रदेश के शिवपुरी के साइकिल से चाय बेचने वाले की है। जिन्होंने अपनी बेटी की खुशी के लिए 90 हजार का लोन लिया और इस मोपेड को उन्होंने डीजे और बाजे गाजे के साथ अपने घर लेकर आया। हैरानी की बात ये है कि इस मोपेड को घर लाने के लिए चाय वाले ने जुलुस में 60 हजार रुपए खर्च किया।

Read More: Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइल पर फिर बोला हमला, आर्मी बेस को ड्रोन से बनाया निशाना, इतने लोगों की मौत 

Murari Chaiwala दरसल मुरारी चाय वाले ने 90 हजार का लोन लेके अपनी बैटी के लिए एक मोपेड खरीदी और ख़ुशी जाहिर करने के एक अनोखे तरीका अपनाया। मोपेड को घर ले जाने को जुलूस निकालने के लिए क्रेन व बग्गी मंगवाई इतना ही नहीं बल्कि डीजे पर गाने व ढोल भी बजवाए। इतना तामझाम करने में मुरारी के 60 हजार रुपए खर्च हुए। चाय वाले के इस जुलूस को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में भीड़ भी डीजे पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही फोटो खींची और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस दौरान जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे जब्त कर डीजे मालिक और जुलूस निकालने वाले पर केस दर्ज किया है।

Read More: Today Horoscope: भगवान शिव की कृपा से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मिथुन और कुंभ वालों को हो सकती है परेशानी, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

कौन है अनोखा कारनामा करने वाला सख्स

मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला मुरारी साइकिल से चाय बेचता है। मरारी ने मोपेड खरीदने के लिए बैंक से 60 हजार का लोन लिया। इसके बाद उसने 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा करके मोपेड खरीदा। मोपेड को शोरूम से दिखावा करके घर ले जाने के लिए मुरारी ने क्रेन और बग्गी मंगवाई। इसके बाद डीजे और डोल बजाकर जुलूस निकालते हुए मोपेड को घर ले गया। इतना तामझाम करने में मुरारी के 60 हजार रुपए खर्च हुए। चाय वाले के इस जुलूस को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में भीड़ भी डीजे पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही फोटो खींची और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Read More: Haryana PCC Incharge: विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, यहां के प्रदेश प्रभारी ने छोड़ा पद, बताई ये वजह

मुरारी पहले भी कर चुका है अनोखा कारनामा

बताया गया की 12500 के मोबाइल पर खर्च कर चुका है 25000 रुपए खर्च कर चूका है चायेवाला करीब 2 वर्ष पूर्व मुरारी ने 12500 रुपए में एक मोबाइल खरीदा था। इस दौरान वह 25000 रुपए खर्च कर ढोल-नगाड़ों के साथ बग्गी से मोबाइल घर ले गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो