शिवपुरी: Murari Chaiwala कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है। जब किसी को किसी खास चीज का शौक चढ़ जाए तो वहां पैसे मायने नहीं रखता। ऐसी ही एक कहानी मध्यप्रदेश के शिवपुरी के साइकिल से चाय बेचने वाले की है। जिन्होंने अपनी बेटी की खुशी के लिए 90 हजार का लोन लिया और इस मोपेड को उन्होंने डीजे और बाजे गाजे के साथ अपने घर लेकर आया। हैरानी की बात ये है कि इस मोपेड को घर लाने के लिए चाय वाले ने जुलुस में 60 हजार रुपए खर्च किया।
Murari Chaiwala दरसल मुरारी चाय वाले ने 90 हजार का लोन लेके अपनी बैटी के लिए एक मोपेड खरीदी और ख़ुशी जाहिर करने के एक अनोखे तरीका अपनाया। मोपेड को घर ले जाने को जुलूस निकालने के लिए क्रेन व बग्गी मंगवाई इतना ही नहीं बल्कि डीजे पर गाने व ढोल भी बजवाए। इतना तामझाम करने में मुरारी के 60 हजार रुपए खर्च हुए। चाय वाले के इस जुलूस को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में भीड़ भी डीजे पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही फोटो खींची और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस दौरान जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे जब्त कर डीजे मालिक और जुलूस निकालने वाले पर केस दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला मुरारी साइकिल से चाय बेचता है। मरारी ने मोपेड खरीदने के लिए बैंक से 60 हजार का लोन लिया। इसके बाद उसने 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा करके मोपेड खरीदा। मोपेड को शोरूम से दिखावा करके घर ले जाने के लिए मुरारी ने क्रेन और बग्गी मंगवाई। इसके बाद डीजे और डोल बजाकर जुलूस निकालते हुए मोपेड को घर ले गया। इतना तामझाम करने में मुरारी के 60 हजार रुपए खर्च हुए। चाय वाले के इस जुलूस को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में भीड़ भी डीजे पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही फोटो खींची और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
बताया गया की 12500 के मोबाइल पर खर्च कर चुका है 25000 रुपए खर्च कर चूका है चायेवाला करीब 2 वर्ष पूर्व मुरारी ने 12500 रुपए में एक मोबाइल खरीदा था। इस दौरान वह 25000 रुपए खर्च कर ढोल-नगाड़ों के साथ बग्गी से मोबाइल घर ले गया था।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
5 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
5 hours ago