Baba Siddiqui Murder Case Update : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मध्यप्रदेश कनेक्शन! मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इस शहर में दी दबिश, धर्मशाला और होटलों में की आरोपियों की तलाश

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मध्यप्रदेश कनेक्शन! Mumbai Crime Branch raided Ujjain in MP in connection with Baba Siddiqui murder case

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 07:55 AM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:28 AM IST

उज्जैन: Baba Siddiqui Murder Case Update  मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस को लेकर अब क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन मोड पर दिख रही है। आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ-साथ अब देश के अन्य हिस्सों में छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब इस पूरे हत्याकांड का मध्यप्रदेश से भी कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को उज्जैन पहुंची। इधर उज्जैन एसपी ने मर्डर केस का उज्जैन से कोई कनेक्शन होने से इनकार किया है।

Read More : Gangster Aman Sahu News : देर रात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर लेकर पहुंची पुलिस, आज इस मामले को लेकर कोर्ट में करेगी पेश 

Baba Siddiqui Murder Case Update  दरअसल, मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के साथ आए थे। हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। 3 शूटर्स में से 2 को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सूत्रों की मानें तो इन गिरफ्तार आरोपियों से मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में उज्जैन के किसी संदिग्ध के हाथ होने का इनपुट मिला है। जिसके चलते यहां तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन के नागदा क्षेत्र में संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर टीम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Read More : Ram and Ravana ke Bich Marpit: रामलीला के दौरान हकीकत में राम और रावण के बीच लड़ाई, दोनों ने एक दूसरे से की मारपीट, अब वीडियो हुआ वायरल 

इधर, उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का इंदौर कनेक्शन से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मर्डर केस का उज्जैन से कोई कनेक्शन नहीं है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपियों की तलाश में यहां के धर्मशाला और होटलों में तलाशी की जा रही है। स्थानीय पुलिस की मदद से उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित अन्य इलाकों में दबिश दी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp