Congress State President Jitu Patwari will take charge today

MP’s New Congress State President: आज पदभार ग्रहण करेंगे एमपी के नए पीसीसी चीफ, रोड शो कर पहुंचेंगे कांग्रेस कार्यालय

Congress State President Jitu Patwari will take charge today कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज करेंगे पदभार ग्रहण

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2023 / 06:25 AM IST
,
Published Date: December 19, 2023 6:25 am IST

Congress State President Jitu Patwari will take charge today: भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार आने के बाद विपक्ष ने भी अपनी भूमिका तय कर ली है। जहां एक तरफ पार्टी अलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को सौंपी है तो दूसरी ओर उमंग सिंघार को पीसीसी चीफ और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। जिसके बाद पदभर ग्रहण करने का सिलसिला लगातार जारी है।

Congress State President Jitu Patwari will take charge today: इसी कड़ी में आज नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पदभार ग्रहण करेंगे। जीतू राजधानी भोपाल में रोड शो करते हुए पदभार ग्रहण करने पीसीसी पहुंचेंगे। ये रोड शो बैरागढ़ से इमामीगेट, बुधवारा, लिली टॉकीज़, रोशनपुरा, लिंक रोड नंबर वन होते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। इस स्वागत रैली में नए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद रहेंगे।

Congress State President Jitu Patwari will take charge today: विधानसभा चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, चौथी बार के विधायक उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि भिंड के अटेर से विधायक हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने इस चुनाव में शिवराज सरकार में मंत्री रहे अरविंद भदौरिया को हराया था।

ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: सूर्य चमकाएगा इन राशियों के जातकों की किस्मत, तरक्की के साथ मिलेंगे नए अवसर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers