MP’s largest ring road: जबलपुर। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 7 नवंबर को नितिन गडकरी जबलपुर में प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड का भूमिपूजन करेंगे। जबलपुर शहर के चारों ओर 112 किलोमीटर लंबी ये रिंग रोड 3 हज़ार करोड़ रुपयों से ज्यादा की लागत से बनाई जानी है। रिंग रोड का निर्माण केन्द्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जाना है।
ये भी पढ़ें- क्या इस विधानसभा चुनाव में बागी नेताओं के टिकट पर चलेगी कैंची? रिपोर्ट कार्ड में इन नेताओं का परफॉर्मेंस बेहद खराब
MP’s largest ring road: जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस कर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के दौरे की जानकारी दी। सांसद राकेश सिंह के मुताबिक नितिन गड़करी 7 नवंबर को जबलपुर में प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड के अलावा प्रदेश के सबसे लंबे एलिवेटेड दमोह नाका फ्लाईओवर के एक्सटैंशन का भूमिपूजन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें- अगर मंगाते है ऑनलाइन प्रोडक्ट तो देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस बेवसाइट ने लिया फैसला
MP’s largest ring road: इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सांसद राकेश सिंह ने दावा किया है कि जबलपुर में बनने जा रही 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड में 2 लॉजिस्टिक्स पार्क भी बनेंगे और इस प्रोजेक्ट से जबलपुर के विकास को नई दिशा मिलेगी। विकास की राह में ये एक बहुत बड़ा कदम है।