इंदौर। MPPSC Nyay Yatra in Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एमपीपीएससी न्याय यात्रा निकाली जाएगी। डीडी पार्क में एमपीपीएससी ऑफिस तक ये यात्रा निकालेंगे। एनईवाईयू के बैनर तले प्रदर्शन होगा। सुबह करीब 10ः30 बजे न्याय यात्रा निकलेगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और अभ्यार्थी शामिल होंगे। एमपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में सुधार करने की मांग रखी गई है।
MPPSC Nyay Yatra in Indore : 2019 मुख्य परीक्षा की कॉपियां देखने और मार्कशीट जारी करने की मांग रहेगी। साथ ही एमपीपीएससी 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी करने, 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने और 87/13 फॉर्मूला खत्म कर 100 प्रतिशत पर रिजल्ट जारी करने की मांग रखी जाएगी।
Follow us on your favorite platform:
Digital Arrest News: MP के इस जिले का किसान हुआ…
4 hours ago