MPPSC Mains Exam 2024 : MPPSC मुख्य परीक्षा आज से.. 21 से 26 अक्टूबर तक होगा एग्जाम, यहां देखें टाइम टेबल

MPPSC Mains Exam 2024 : मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन किया। अब 21 से 26 अक्टूबर के बीच मुख्य परीक्षा रखी गई है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 08:02 AM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 08:31 AM IST

इंदौर। MPPSC Mains Exam 2024 : MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा के संबंध में आयोग ने गाइडलाइन भी जारी की है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन किया। अब 21 से 26 अक्टूबर के बीच मुख्य परीक्षा रखी गई है।

read more : Premi-Premika Love Story : गूगल मैप के जरिए प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी.. आधी रात को घुस गया मां के कमरे में, हड़कंप मचते ही हो गया बुरा हाल, जानें पूरा माजरा 

सामान्य अध्ययन के चार, सामान्य हिन्दी व व्याकरण और हिन्दी निबंध का एक-एक पेपर होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे का सत्र रखा है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में होगी। अधिकारियों के मुताबिक अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 19 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे।

 

आयोग के मुताबिक दस जिलों में परीक्षा रखी गई है। सरकारी कॉलेजों को केंद्र बनाया है। गाइडलाइन के आधार पर अभ्यर्थियों को घंटे भर पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी, जिसमें 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। महीने भर बाद 20 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इसमें मुख्य भाग में 2275 और प्रावधिक भाग में 553 अभ्यर्थियों को रखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp