इंदौर। MPPSC Mains Exam 2024 : MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा के संबंध में आयोग ने गाइडलाइन भी जारी की है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन किया। अब 21 से 26 अक्टूबर के बीच मुख्य परीक्षा रखी गई है।
सामान्य अध्ययन के चार, सामान्य हिन्दी व व्याकरण और हिन्दी निबंध का एक-एक पेपर होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे का सत्र रखा है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में होगी। अधिकारियों के मुताबिक अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 19 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे।
Follow us on your favorite platform: