MPPSC Recruitment 2022: भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार आयोग द्वारा सिस्टम एनालिस्ट व प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती की जाएगी। बताया गया कि भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 11 जुलाई 2022 से शुरू होगी। जो कि 10 अगस्त तक चलेगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेब साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सिस्टम एनालिस्ट – 1 पद
प्रोग्रामर (पी.एच.पी) – पद
प्रोग्रामर (जावा) – 1 पद
MPPSC की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस विषय में बीई या बीटेक पास होना चाहिए।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके साथ ही बता दें कि इसके लिए 30 हजार से 50 हजार तक तनख्वाह होगी।