Reported By: Niharika sharma
,इंदौर : MPPSC Main Exam 2023 : मध्य प्रदेश के कई जिलों और शहरों में आज से MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसके लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बड़वानी, सागर जिले में सेंटर बनाए गए हैं। आज से शुरू होने वाली MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी।
MPPSC Main Exam 2023 : MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए इस बार सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए हैं। इंदौर में इस बार परीक्षा के लिए 9 सेंटर बनाए गए हैं। इस सेंटरों में 3000 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 22 सेंटर बनाए गए हैं। इस बार साढ़े 6 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने इन सेंटरों में पहुंचेगे। PSC ने इस बार परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए है। अब्यर्थीयों को सख्त चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में जानें दिया जाएगा। मुख्य भाग के 87% पदों के लिए 5589 तथा प्रावधिक भाग के 13% पदों के लिए 1073 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।