ग्वालियर : Mahanaryaman Video After MPL Final : मध्यप्रदेश के युवा व क्रिकेट को बढ़ोतरी देने वाला अबतक सबसे शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल का समापन रविवार रात्रि ग्वालियर में जबलपुर लॉयंस व ग्वालियर चीता के बीच एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले के साथ हुआ। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम जबलपुर ने 33 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही जबलपुर की टीम ने एमपीएल का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
Mahanaryaman Video After MPL Final : ग्वालियर के नए अंतरराष्ट्रीय माधव राव सिंधिया स्टेडियम में एमपीएल में मैच देखना ग्वालियर, भिंड, मुरैना के लोगों के लिए एक अलग अनुभव रहा। एमपीएल अंतरराष्ट्रीय मापदंडो के अनुसार पूर्ण आईपीएल क्वालिटी अनुभव वाला आयोजन था। पिछले 14 वर्षों से ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच का सूखा लोगों व क्रिकेट के प्रति दीवानगी और अच्छे मैच देखने की इच्छा लोगों में और बढ़ा गया था। यही कारण था कि, 9 दिन तक चले लीग में रोज़ बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच रहे थे।
Mahanaryaman Video After MPL Final : रविवार को फ़ाइनल मैच देखने इस ग्वालियर से निकल बॉलीवुड में अपना नाम रौशन करने वाले शरद केलकर पहुँचे व मुरैना से निकल आईपीएस बनने वाले मनोज शर्मा भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मैच देखने पहुंचे। सभी ने महानआर्यमन के साथ बैठकर मैच को देखा व ग्वालियर में इस स्तर का आयोजन करने के लिए एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन को बधाई भी दी।
Mahanaryaman Video After MPL Final : एमपीएल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने सिंधिया कप विजेता टीम को दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने एमपीएल को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी कहा व वादा किया कि अगली बार एमपीएल का कार्यक्रम और बड़ा होगा व टीमें भी बढ़ेंगी।