भोपालः MPBSE Result 2022 मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। दोपहर 1 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी किया। इसी के साथ दोनों क्लास के टॉपर की सूची भी जारी कर दिया गया। सबसे खास बात ये कि इस बार दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए है।
MPBSE Result 2022 : बोर्ड की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप की है। नैंसी को कक्षा 10वीं की परीक्षा में 500 में से 496 नंबर मिले हैं, तो वहीं सुचिता को भी 500 में से 496 नंबर मिले हैं। नैंसी दूबे शासकीय महाराजा उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय न.1 छतरपुर में पढ़ती है। वहीं सुचिता पांडे सतना जिले की ब्लू बेल्स हाई स्कूल मैहर में पढ़ाई करती है।
Read more : पत्नी और तीन माह की बेटी की हत्या के बाद युवक ने आत्महत्या की, सामने आई ये वजह
वहीं 495 अंकों के साथ आयुष मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे। आयुष मिश्रा रीवा जिले के मऊगंज में स्थित संस्कार वैली स्कूल में पढ़ते हैं। इसके साथ ही पार्थ नारायण शर्मा भी 495 अंकों के साथ दूसरे नंबर कायम है। वह आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरावर, राजगढ़ में पढ़ाई करता है। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली दिव्यांशी मिश्रा को 500 में से 494 अंक मिले हैं। दिव्यांशी मिश्रा एकलव्य इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर की छात्रा है।
बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड ने 18 फरवरी से 10 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। वर्ष 2020 में 8,93,336 (नियमित) और 2,04,110 (निजी) छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिनमें से 5,60,474 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 10वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.84 प्रतिशत रहा।