MPBSE 10th-12th Result : इस जिले की रहने वाली है 12वीं की स्टेट टॉपर मौली नेमा, हासिल किए इतने अंक, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट

MPBSE 10th-12th Result : इस जिले की रहने वाली है स्टेट टॉपर मौली नेमा,MPBSE 10th-12th Result: State topper Mauli Nema, a resident of Chhindwara district

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 08:09 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपालः State topper Mauli Nema मध्यप्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी है। इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।

Read More : MP 10th-12th Board Result 2023: स्कूल शिक्षा मंत्री ने जारी किये रिजल्ट, 10वीं के मृदुल पाल ने किया टॉप

State topper Mauli Nema मंत्री ने कहा, कोरोना की वजह से जिन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया था, इस कारण इस साल 12वीं के रिजल्ट प्रतिश में गिरावट आई है। 12वीं में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने स्टेट टॉप किया है।

Read More : MP Board 10th-12th Result 2023 Live : 10वीं में 63.23 प्रतिशत तो 12वीं में 58.75 फीसदी छात्र हुए पास, यहां देखें परिणाम 

बता दें कि इस साल 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं।

ये रही टॉपरों की लिस्ट