MP Weather Update : मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 08:22 AM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 08:22 AM IST

भोपाल : MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 20 जिलों में अगले 24 घंटो में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

MP Weather Update :  मौसम विभाग ने सिहोर, उज्जैन, बैतूल, जबलपुर, छिदवाडा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने शहडोल, जबलपुर, सागर,भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा और चंबल संभाग के जिलों के साथ 13 अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें