भोपालः MP Weather Update देश के अलग-अलग हिस्सों से मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। वापसी के दौरान मानसून से गतिविधियों से कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश की बात करें तो अभी यहां के लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश में अभी कोई स्टॉन्ग सिस्टम नहीं है। पहले निर्मित सभी स्ट्रॉन्ग सिस्टम डिएक्टिवेट हो गए हैं। लिहाजा अभी प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी जिलों में तेज धूप खिलने की संभावना बनी हुई है।
Read More : नवरात्रि के पहले दिन चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि के नक्षत्र परिवर्तन से हर काम में मिलेगी कामयाबी
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में भारी वर्षा की स्थिति नहीं रहेगी। हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आज इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में गरज-चमक और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे में सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी जिलों में तेज धूप खिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों धूप खिलने के आसार हैं। बारिश का सिलसिला थमने के कारण प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उमस का बढ़ेगा।