भोपाल। MP Weather Update : मध्य प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से गंभीर और तवा डैम के गेट खोलना पड़े। वहीं कई जिलों में गरज-चमक की भी स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ ही आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। श्योपुर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, देवास, हरदा, मुरैना, भिंड, छतरपुर, खजुराहो, आगर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है।
MP Weather Update : इसके अलावा भोपाल, अलीराजपुर, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, शिवपुरी, बड़वानी, धार, शाजापुर, खरगोन, महेश्वर, बुरहानपुर, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, इंदौर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। उज्जैन, महाकालेश्वर, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, दतिया, पन्ना में हल्की बारिश का अनुमान है।