भोपालः MP Weather Update मध्यप्रदेश में दिवाली पर्व पर चक्रवाती तूफानी दाना का असर देखने को मिलेगा। धनतेरस के दिन ही प्रदेश भीग सकता है। दरअस, मौसम विभाग में कल यानी धनतेरस के दिन 25 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
MP Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जिसका असर मध्यप्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में बारिश हो सकती है। हालांकि अन्य हिस्सों के जिलों में मौसम साफ रहने के आसार है।
Read More : Today weather update: आज से दो दिनों तक फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते सालों की बात की जाए तो दीपावली के बाद से गुलाबी ठंड का असर देखने को मिलता रहा है। वहीं इस बार दीपावली से पहले ही गुलाबी ठंड ने प्रदेश के कई हिस्सों में अपने पैर पसार लिए हैं।