Reported By: Vivek Pataiya
,भोपालः Heavy Rain in MP due to Cyclonic Circulation मध्यप्रदेश में मानसून गतिविधियां बढ़ने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कई नदी-नाले उफान पर है। प्रदेश भर में एक महीने में 14.6 इंच बारिश हुई है। मौसम आंकड़ों की मानें तो सीजन की 35% वर्षा हो चुकी है। बारिश थमने का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain in MP due to Cyclonic Circulation मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल, जबलपुर गुना,शाजापुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर, उज्जैन, देवास, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश और इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर गरज-चमक और आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है और लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है। वर्तमान में यह ग्वालियर, सीधी रीजन से गुजर रही है। इसके अलावा एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ गुजरात में है। यह मानसून ट्रफ के साथ मर्ज हो गया है। इन वजहों से प्रदेश में बारिश हो रही है। यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। 29 और 30 जुलाई को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।