भोपाल। MP Weather Update: इन दिनों भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी की वजह से प्रदेश के सभी जिले भट्टी की तरह तपे रहे हैं। वहीं आज से शुरू हो रहे नौतपे को देखते हुए मौसम विभाग ने लू चलने के भी संकेत दिए हैं। जबकि एमपी के पांच बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी पारा 41 से 46 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।
Read More: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
वहीं नौतपा के पहले एमपी में भीषण गर्मी पड़ी। इसमें सबसे ज्यादा राजगढ़ में तापमान 46.3 डिग्री पहुंचा। तो वहीं शाजापुर, धार, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, नीमच और रतलाम में भी पारा 45 के पार रहा, जिस वजह से भी हीटवेव का कहर जारी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नौ तपा इस बार खूब सताएगा।
MP Weather Update: बता दें कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस बार शनिवार और रविवार को 45 डिग्री पारा रहेगा। इसके बाद सोमवार से 44 डिग्री पर पारा गिर सकता है। मध्य प्रदेश का गुना शहर गुरुवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर जिले लू की चपेट में रहेंगे।
Guna News : महिला ने कुएं में लगाई छलांग। पत्नी…
7 hours ago