MP Weather Today: फिर एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम, इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

फिर एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम, इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, MP Weather Today: IMD Issues Latest Update of Rain and lighting

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 08:20 AM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 08:20 AM IST

भोपालः MP Weather Today मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने जबलपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर स्ट्रॉग सिस्टम एक्टिव हो गया है। यही वजह है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हुआ है।

Read More : Today Petrol Diesel Price: पितृपक्ष में आम आदमी को बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, एक लीटर के लिए अब देने होंगे इतने पैसे 

MP Weather Today मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने में ही बारिश के लिए स्टॉन्ग सिस्टम चौथी बार एक्टिव हुआ है। इसी कारण पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। गुरुवार को जबलपुर समेत 16 जिलों में तेज बारिश होगी। बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अनूपपुर उमरिया, डिंडोरी बादल जमकर बरसेंगे। वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील है।

Read More : पेंशन के लिए रेंगकर पंचायत कार्यालय पहुंची बुजुर्ग महिला, पैरों और हाथों पर पड़े गंभीर छाले, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

इससे पहले बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश हुई। खंडवा में सबसे ज्यादा सवा 2 इंच बारिश हो गई। मंडला में 1 इंच से ज्यादा, पचमढ़ी, दमोह, मलाजखंड में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह भोपाल, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ़, बैतूल, ग्वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ में भी पानी गिरा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो