भोपाल : Mp Weather News मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। कभी ठंड ज्यादा बढ़ जाती तो कभी बारिश से मौसम में परिवर्तन हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया में बारिश होने का अनुमान मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है। श्योपुर और मुरैना में आंधी के साथ हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभांग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में हल्की फुल्की बारिश होने का अलर्ट जताया है।
Mp Weather News पूरे प्रदेश में 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर एक बार फिर से शुरू होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं …वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा। 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। अगले दो दिन तक भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, विदिश, रायसेन, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना बनती नज़र आ रही है।