भोपाल। Rain Alert in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में मौसम का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर चल रहा है जिस वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर से तेज बारिश शुरु हो गई। इधर मौसम विभाग में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Rain Alert in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार पूर्वी भोपाल, नर्मदापुरम पचमढ़ी, रायसेन भीमबेटका सांची, विदिशा उदयगिरि, श्योपुर, नीमच, मंदसौर गांधीसागर बांध, उत्तरी टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, कटनी, मैहर, में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। रीवा, सीधी, शहडोल बाणसागर बांध, उमरिया बांधवगढ़, पन्ना के साथ-साथ पश्चिम भोपाल, टीकमगढ़, सतना चित्रकूट, मऊगंज, सिंगरौली, निवाड़ी ओरछा, सागर में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला कान्हा, अनुपपुर अमरकंटक, नरसिंहपुर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया रतनगढ़, अशोकनगर, रतलाम धोलावाड़, उज्जैन महाकालेश्वर, आगर मालवा, राजगढ़, सीहोर, देवास, हरदा, खरगोन महेश्वर के साथ-साथ ग्वालियर, भिंड, गुना, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्ना, पेंच, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा ओंकारेश्वर, बड़वानी बमें बिजली के साथ हल्की आंधी को संभावना है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितना हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान टीकमगढ़ में 88, सागर में 65.2, उमरिया में 49.6, मलाजखंड में 33.7, खरगोन में 24.2, मंडला में 24, गुना में 23.2, जबलपुर में 20.6, दमोह में 15, खजुराहो में 12.4, खंडवा में 10, सीधी में 8.6, पचमढ़ी में 4.9, उज्जैन में 4.6, सतना में 4.1, रतलाम में चार, धार एवं सिवनी में 3.2, नर्मदापुरम में तीन, इंदौर में 2.7, रीवा में 2.4, रायसेन में 2.2, ग्वालियर में 2.1, बैतूल में एक, भोपाल में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
2 hours ago