भोपालः MP Weather Forecast मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। लगातार बारिश से राहत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब आखिकार खुशखबरी आ ही गई है। दरअसल, मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मौसम साफ होने से कई जगहों पर तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो अभी फिलहाल चक्रवात और ट्रफ लाइन प्रदेश के आसपास नजर नहीं आ रही है। इसलिए कुछ दिनों तक कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आगर मालवा, भोपाल, शाजापुर, इंदौर, भिंड, उज्जैन, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, दमोह, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, बालाघाट और अनूपपुर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
MP Weather Forecast मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 11 अगस्त तक की स्थिति में मध्य प्रदेश में औसत रूप से 16% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 15% अधिक जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 18% ज्यादा पानी गिर चुका है।
बारिश के कम होने के चलते कई जिलों में तापमान फिर चढ़ने लगा है। रविवार को खजुराहो में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। नौगांव में 32, सतना में 30, टीकमगढ़ में 30, उमरिया में 30.4, जबलपुर में 31, दमोह में 30.5, भोपाल में 29.5, ग्वालियर में 30।8, इंदौर में 27.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।