MP vidhansabha election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने का समय बाकि है। एक तरफ जहा पार्टियां जनता के बीच अपनी छवि सुधरने में लगी हुई तो उधर दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है। निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। आज से राजधानी भोपाल में इसे लेकर प्रशिक्षण भी होने जा रहा है।
MP vidhansabha election 2023: बता दें विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की आज एफएलसी वर्कशॉप आयोजित होने जा रही है। इस वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये वर्कशॉप भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रही है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में आज लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, पीसीसी चीफ कमलनाथ भी करेंगे शिरकत