Transport Department strike: भोपाल। अगर आप लाइसेंस बनवाने या फिर गाड़ी ट्रांसफर के काम से सोमवार को आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं, तो काम नहीं होगा। क्योंकि मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारी संगठन ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। इससे पहले, संगठन के पदाधिकारी निरंतर मांगों को लेकर परिवहन आयुक्त व शासन स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन दिया था।
Transport Department strike: इसमें परिवहन विभाग के मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी भी हड़ताल शामिल रहेंगे। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल से आरटीओ व डीटीओ संबंधी कार्य प्रभावित होना तय है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
– अनूपपुर परिवहन कार्यालय में की गई कार्रवाई तत्काल वापस लिया जाए।
– परिवहन विभाग के अधिकारियों का वेतन विसंगति समस्या दूर हो।
– कैडर रिव्यू करने
– बस हादसा होने पर आरटीओ की जिम्मेदारी नहीं माना जाए।
– कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद की विभागीय भर्ती दी जाए।
– अन्य कार्यों में आरटीओ को संलग्न नहीं किया जाए।
ये भी पढ़ें- स्कूल हिजाब मामले में बड़ा ट्विस्ट, स्कूल में हिंदू प्रिंसिपल और टीचर को बनाया मुस्लिम, आयोग की टीम को मिले कई सबूत
ये भी पढ़ें- शाहपुरा, बीमाकुंज, इंद्रपुरी सहित आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, इस वजह से किया जाएगा पावर कट