इंदौर। MP Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सितंबर में परेशानी होगी। रक्षा बंधन का त्योहार खत्म हो चुका है और अब कुछ दिनों के बाद गणेश चतुर्थी और तीज का त्योहार है। ऐसे में रेलवे ने एक बार यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। जिसमें नई दिल्ली जाने वाली महाकौश एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसमें मालवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
MP Train Cancelled: बताया गया कि,उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेगी। इसमें मालवा एक्सप्रेस 13 दिनों तक यानी चार सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी। बता दें कि यह ट्रेन वैष्णो देवी कटरा तक चलती है। जो कि 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। इनके अलावा तीन ट्रेनों की पूर्व में सूचना दी जा चुकी है। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें और यात्रा की योजना बनाएं।
इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (6, 10, और 13 सितंबर को निरस्त)
इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (6, 8, 11, 13, और 15 सितंबर को निरस्त)
नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस (7, 9, 12, 14, और 16 सितंबर को निरस्त)
इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी)
महू-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (4 से 16 सितंबर तक निरस्त)
मां वैष्णो देवी से महू आने वाली ट्रेन (18 सितंबर तक निरस्त)
12155-56 रानी कमलापति–निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
20171-72 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
11057-58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 3 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8, 10, 15 एवं 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 8, 13 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
12919-20 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
14623-24 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6, 10 एवं 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8, 12 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7 एवं 14 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 एवं 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।
Follow us on your favorite platform: