MP School Timing Change: इंदौर। मध्य प्रदेश में नवंबर से ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में और भी तेज ठंड पड़ने के आसार है। प्रदेश के कई हिस्सों में अभी से ही ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसे देखते हुए स्कूल विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। प्रदेश में हुई ठंड के दस्तक के कारण इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
MP School Timing Change: इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल शामिल हैं। कलेक्टर का ये आदेश 25 नवंबर को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है। जारी आदेश के तहत अब सुबह 8:30 बजे या उसके बीद लगाने के आदेश दिए गए है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पुछले हफ्ते से ठंडी हवाएं चल रही है। कल से स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कभी ‘कमल’ के थे खास, लेकिन अब ‘कमल’ के पास, प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेता हैं नरेंद्र सलूजा
ये भी पढ़ें- नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस छोड़ी नहीं, निकाला गया उन्हें पार्टी से, पहले ही जारी कर था निष्कासित