ग्वालियरः Threat to MP Ramesh Bidhuri दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देकर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस नेता ने तो उनके जीभ को तलवार से कांटने तक की धमकी दे डाली। कांग्रेस नेता जितेन्द्र भदौरिया ने फेसबुक हैंडल पर लिखा कि रमेश बिधूड़ी सांसद जी अपनी औकात में रहो। अपने बाप की औलाद हो तो ग्वालियर आ जाओ। जीभ काट डालूंगा तलवार से। ईवीएम से सांसद बन गए।
बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने एक सभा में कहा था कि ‘लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’ हालांकि, विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है। कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब लालू यादव उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
Threat to MP Ramesh Bidhuri पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। लिस्ट में 29 नाम हैं। इनमें से 7 नेता हाल ही में AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे। कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है।
मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता जितेन्द्र भदौरिया ने रमेश बिधूड़ी को धमकी दी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि अगर बिधूड़ी अपनी औकात में नहीं रहे, तो वे उनकी जीभ को तलवार से काट डालेंगे।
रमेश बिधूड़ी ने एक सभा में प्रियंका गांधी के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कालकाजी में सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बनवाएंगे, जो लालू यादव के बयान का संदर्भ था।
हां, रमेश बिधूड़ी ने सफाई दी कि उनका बयान लालू यादव के संदर्भ में था और अगर किसी को ठेस पहुंची हो, तो वे अपने शब्द वापस लेते हैं।
पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर ऐतराज जताते हुए इसे बुरी मानसिकता का प्रतीक बताया और भाजपा नेताओं की मानसिकता पर सवाल उठाए।
रमेश बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनकी टक्कर आम आदमी पार्टी (AAP) की CM आतिशी से होगी।