MP Politics : शिव’राज’ का रिपोर्ट कार्ड, भाजपा ने पेश किया सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड

MP Politics : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड

  •  
  • Publish Date - August 20, 2023 / 11:33 PM IST,
    Updated On - August 20, 2023 / 11:33 PM IST

भोपाल : MP Politics : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसी कार्यक्रम में शाह ने ‘गरीब कल्याण महाअभियान’ की भी शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। वहीं, रिपोर्ट कार्ड को कांग्रेस झूठा बता रही है।

यह भी पढ़ें : विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सीएम की बड़ी सौगात, ऑनलाइन जारी किए इतने करोड़ रुपए

MP Politics :  मध्यप्रदेश में बीजेपी का चुनावी शंखनाद करने के बाद रविवार को भोपाल पहुंचे अमित शाह ने प्रदेश सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी की, बुकलेट 32 पेज की है। 41 दिन में ये अमित शाह का MP में चौथा दौरा है। इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमले भी किये। अमित शाह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए।

अमित शाह एक तरफ कांग्रेस पर बरसे तो दूसरी तरफ CM शिवराज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने शिवराज को मेहनती मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को उखाड़ने के बाद उमा भारती, बाबूलाल गौर और फिर शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को बीमारू शब्द से मुक्ति मिली।

यह भी पढ़ें : कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली ‘देविका’ पहुंची रायपुर… IBC24 को बताया ‘आतंक को हराया पर खुद हार गई सिस्टम से’

MP Politics :  इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए प्रतिमान गढ़े। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास को नई गति मिली। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि हमारा संकल्प मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने का है। वहीं, कांग्रेस बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड को झूठा बता रही है।

इस दौरान 4 VIDEO सॉन्ग भी रिलीज किए गए। जिनमें प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाया है। वहीं, एक वीडियो में दिग्विजय सिंह के शासनकाल को ब्लैक और शिवराज सिंह के शासनकाल को व्हाइट में दिखाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें