भोपाल : MP Politics : बीजेपी अपने शासन काल में किए कामों को कल जनता के सामने रखेगी। बीजेपी के ही 4 राज्यों के 230 विधायक एमपी की 230 विधानसभाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए निकल चुके हैं। इधर बीजेपी अपनी अंतिम कार्यसमीति की बैठक उस ग्वालियर चंबल में करने जा रही है जहां पिछली बार पिछड़ गई थी। वहीं कांग्रेस 254 आरोपों को लेकर जनता के बीच जा रही है ।
MP Politics : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बैठे 4 राज्यों यूपी, महाराष्ट्र,गुजरात और बिहार के 230 विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग की ये तस्वीर देखिए। ये विधायक कल से राज्य के 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। उधर बीजेपी के चाणक्य अमित शाह रविवार को भोपाल में शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाले हैं। साथ ही ग्वालियर में होने वाली बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में भी वे शामिल होंगे, ताकि 2018 में खोए ग्वालियर-चम्बल को फिर से साधा जा सके। पार्टी की इन कोशिशों से मध्यप्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान को और गति मिलेगी।
अमित शाह के शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने से पहले ही कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस 254 घोटालों के साथ आरोप पत्र जारी किया है… और कह रही है कि वो इसके साथ ही जनता के बीच जाएगी।
MP Politics : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल भले ही अभी बजने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी उपलब्धियां और सामने वाले की विफलता गिनाने में जुट गए हैं।