MP Politics : रिपोर्ट कार्ड का चुनावी खेल..कहां पास, कहां फेल? भाजपा जनता के सामने रखेगी अपने शासन काल का काम

MP Politics : बीजेपी अपने शासन काल में किए कामों को कल जनता के सामने रखेगी। बीजेपी के ही 4 राज्यों के 230 विधायक एमपी की 230 विधानसभाओं का

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 11:10 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 11:10 PM IST

भोपाल : MP Politics : बीजेपी अपने शासन काल में किए कामों को कल जनता के सामने रखेगी। बीजेपी के ही 4 राज्यों के 230 विधायक एमपी की 230 विधानसभाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए निकल चुके हैं। इधर बीजेपी अपनी अंतिम कार्यसमीति की बैठक उस ग्वालियर चंबल में करने जा रही है जहां पिछली बार पिछड़ गई थी। वहीं कांग्रेस 254 आरोपों को लेकर जनता के बीच जा रही है ।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की महिलाओं की होगी बल्ले-बल्ले, अगर ऐसा हुआ तो खातों में सीधे आएंगे हजार-हजार रुपये हर महीने

MP Politics :  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बैठे 4 राज्यों यूपी, महाराष्ट्र,गुजरात और बिहार के 230 विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग की ये तस्वीर देखिए। ये विधायक कल से राज्य के 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। उधर बीजेपी के चाणक्य अमित शाह रविवार को भोपाल में शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाले हैं। साथ ही ग्वालियर में होने वाली बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में भी वे शामिल होंगे, ताकि 2018 में खोए ग्वालियर-चम्बल को फिर से साधा जा सके। पार्टी की इन कोशिशों से मध्यप्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान को और गति मिलेगी।

अमित शाह के शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने से पहले ही कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस 254 घोटालों के साथ आरोप पत्र जारी किया है… और कह रही है कि वो इसके साथ ही जनता के बीच जाएगी।

यह भी पढ़ें : प्याज के दाम में न लग पाए टमाटर की तरह आग इसलिए मोदी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, क्या होगा असर पढ़े

MP Politics :  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल भले ही अभी बजने में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी उपलब्धियां और सामने वाले की विफलता गिनाने में जुट गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें