मप्र : पीएमएवाई राशि जारी करने के लिए पंचायत अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

मप्र : पीएमएवाई राशि जारी करने के लिए पंचायत अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 07:00 PM IST

उज्जैन, 24 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि जारी करने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते बृहस्पतिवार को एक पंचायत कर्मचारी को कथित तौर पर पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि अजयपुर पंचायत के रोजगार सहायक राधेश्याम प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) राशि की दूसरी किस्त जारी करने के लिए राजू लाल अहिरवाल से दस हजार रुपये की मांग की थी।

पुलिस उपाधीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने प्रजापत को पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन