MP Panchayat Elections : Voting for the second phase today

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग आज, एक करोड़ 31 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे ग्राम सरकार

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग आज : MP Panchayat Elections 2022 : Voting for the second phase today

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 1, 2022/5:00 am IST

भोपालः MP Panchayat Elections 2022 मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे। मतदाता सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कर सकेंगे। वोटिंग के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर मतगणना होगी। दूसरे चरण विभिन्न जिलों में 23 हजार 967 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मतदान से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता हैं जो अपने नेता चुनेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : आज रायपुर पहुंचेंगे UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कांग्रेस सांसद और विधायकों की लेंगे बैठक 

3580 मतदान केंद्र संवेदनशील

पूरे प्रदेश में 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। दूसरे चरण में 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में 23 हजार 967 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा ज्यादा कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी विशेष सुरक्षा दी गई है।

Read more : 18 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 12 अगस्त को होगा समापन, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष 

इन पदों के लिए के डाले जाएंगे वोट

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 291, जनपद पंचायत के 2283 एवं सरपंच के पदों के 7655 और पंच के 1 लाख 22 हजार 146 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें से कुछ पदों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद वास्तविक निर्वाचन के लिए पदों की संख्या जिला पंचायत सदस्य के लिए 291 होगी तो जनपद पंचायत के सदस्यों के लिए 2227 और सरपंच के पद के लिए 7373 तो वहीं पंच के पद के लिए 22 हजार 451 रह जाएगी।

Read more : नेतृत्व पर सवाल.. बयान से बवाल! क्या भाजपा नेता नंदकुमार साय के बयान के सियासी मायने? 

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने की ये अपील

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। पहले चरण में निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस बार भी अगर निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है तो चिन्हित व्यक्तियों की पहचान कर सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।