MP पंचायत चुनाव: सभी चरणों के लिए एक साथ भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र, 30 मई से 6 जून तक समय निर्धारित

MP Panchayat Elections: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर को आदेश दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए केम्पस एम्बेसडर बनाएं और जिला निर्वाचन अधिकारी एम्बेसडर का चयन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

mp panchayat chunav 2022: भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर को आदेश दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए केम्पस एम्बेसडर बनाएं और जिला निर्वाचन अधिकारी एम्बेसडर का चयन करेंगे। इसके साथ ही मुनादी के साथ गांव गांव में पंचायत चुनावों की प्रक्रिया बताने और मतदाताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें:  तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी कई बड़ी सौगातें

पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैयारी तेज़ कर दिया है, सभी चरणों के लिए एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे, नाम निर्देशन पत्र के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया होगी। जिला एवं विकासखंड मुख्यालय स्तर पर नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।

ये भी पढ़ें: फुल्की खाने से 150 लोग बीमार, 80 को अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर पहुंचे मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

बता दें कि 3mp panchayat chunav 2022तदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई को होगा, नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित की गई है।