प्रिंसिपल की पकड़ी गई चोरी, बच्चों से दो बार लिया एग्जाम, ऐसे हुआ खुलासा

MP News: Government school principal's negligence, took exam twice : प्रिंसिपल की पकड़ी गई चोरी, बच्चों से दो बार लिया एग्जाम, ऐसे हुआ खुलासा

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

MP News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक स्कूल की प्रिंसिपल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल बैतूल के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने परीक्षा तो दी थी, लेकिन रिजल्ट नहीं आया जबकि रिजल्ट आने से पहले ही स्कूल की प्रिंसिपल ने दोबारा उनकी परीक्षा ली। जब बच्चों के परिजनों ने इसका विरोध किया तब खुलासा हुआ कि प्रिंसिपल के पास से दो क्लास के बच्चों के फाइनल एक्जाम की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हो गई थी। मामले को रफा दफा करने के लिए बच्चों को बिना तैयारी के दोबारा परीक्षा दिलवाई जा रही थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : पहले दोस्ती…फिर नौकरी का झांसा, तीन युवकों ने ऐसे दिया गैंगरेप को अंजाम

प्रदेश में शिक्षा विभाग का नया सत्र शुरू होने जा रहा है लेकिन बैतूल में लोहारिया गाँव के मिडिल स्कूल में 6वीं और 7वीं क्लास के छात्रों को बिना किसी तैयारी के एक बार फिर परीक्षा देने के लिए बुला लिया गया। इस मामले को लेकर छात्रों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। जब जांच करने वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे तो मालूम हुआ कि स्कूल की प्रिंसिपल अपनी गलती को छिपाने के लिए दोबारा परीक्षा ले रही हैं। प्रिंसिपल की लापरवाही से कक्षा 6वीं और 7वीं के छात्रों की हिंदी, अंग्रेजी, और सामाजिक विज्ञान विषयों के फाइनल एक्जाम की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हो गई।

Read More : इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये आरोप

गलती स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं

बैतूल बाजार संकुल के अंतर्गत आने वाले लोहारिया मिडिल स्कूल में हंगामे के बाद वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे जिन्होंने जांच में पाया कि प्रिंसिपल अपनी गलती को छिपाने के लिए बच्चों को दोबारा परीक्षा दिलवा रही थीं। छात्रों के परिजनों का ये भी आरोप है कि प्रिंसिपल ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद प्रिंसिपल अपनी गलती स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं।

Read More : शादी के दिन ही दुल्हन बनी मां, बच्चे को दिया जन्म, फिर जो हुआ…