ACS Level Officers New Responsiblity

ACS Level Officers New Responsiblity: सीएम डॉ मोहन यादव ने ACS स्तर के अधिकारियों को दी संभागों की बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

ACS Level Officers New Responsiblity मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ACS स्तर के अधिकारियों को दी संभागों की जिम्मेदारी

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2023 / 01:38 PM IST
,
Published Date: December 22, 2023 1:38 pm IST

ACS Level Officers New Responsiblity: भोपाल। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभालते ही संभागों की बैठक लेना शुरू किया है। उन्होंने इसकी शुरुआत अपने गृह संभाग उज्जैन से की थी। इसी कड़ी में सीएम डॉ मोहन यादव ने ACS स्तर के अधिकारियों को संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है।

ACS Level Officers New Responsiblity: प्रदेश के दस संभाग के लिए दस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सीएम ने अधिकारियों को संभाग बैठक के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। ये सभी अधिकारी संभागीय बैठक की न सिर्फ तैयारी करेंगे बल्कि बैठक के बाद बैठक में दिए गए सीएम के निर्देशों की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

इन्हें बनाया प्रभारी

– एसीएस मोहम्मद सुलेमान को भोपाल संभाग
– एसीएस विनोद कुमार को जबलपुर संभाग
– एसीएस जेएन कंसोटिया को रीवा संभाग
– एसीएस राजेश राजौरा को उज्जैन संभाग
– एसीएस एसएन मिश्रा को सागर संभाग
– एसीएस मलय श्रीवास्तव को इंदौर संभाग
– एसीएस अजीत केसरी को नर्मदापुरम संभाग
– एसीएस अशोक वर्णवाल को शहडोल संभाग
– एसीएस मनु श्रीवास्तव को चंबल संभाग
– एसीएस केसी गुप्ता को ग्वालियर संभाग

ये भी पढ़ें- Dunki movie Review: फिर शाहरूख ने जीता फैंस का दिल, “डंकी ” को लेकर जनता में उत्साह, तो कुछ लोगों ने निकाली ये कमी

ये भी पढ़ें- Child Santa News: बच्चों को सांता न बनाने का फैसला कितना सही? जानें बच्चों के पेरेंट्स ने इस फैसले पर क्या कहा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers