भिंडः Bhind Collector suspended 8 Patwaris मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लापरवाह पटवारियों पर कलेक्टर ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने एक साथ 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पटवारियों पर आरोप है कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत की गई शिकायतों और समस्या के निराकरण में लापरवाही बरती है। कलेक्टर की इस कार्रवाई से राजस्व अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
Bhind Collector suspended 8 Patwaris दरअसल, कलेक्टर को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई पटवारी न तो अपने हल्के में नियमित जाते हैं और न ही ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर समाधान करते हैं। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का समाधान न होने के कारण जिले की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। ग्रामीणों ने पटवारियों के व्यवहार और कार्यशैली को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। शिकायतों में बताया गया कि पटवारी नामांतरण, बंटवारा और अन्य जरूरी कामों को अनदेखा कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को तहसील और जिला मुख्यालय तक भटकना पड़ता है। इस लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई की।
मप्र के पेंच बाघ अभयारण्य में बाघ का चार महीने…
9 hours ago