मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका, महीनेभर सताएगी ठंड, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP Weather update 5 संभागों और 32 जिलों में बारिश की चेतावनी, ग्वालियर-चंबल सहित 2 संभागों में ओलावृष्टि, गरज-चमक, आंधी, गिरेगा तापमान

  •  
  • Publish Date - January 26, 2023 / 04:25 PM IST,
    Updated On - January 26, 2023 / 04:25 PM IST

MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। अचानक बारिश होने के कारण एख बार फिर तापमान तेजी से गिर गया है और ठिठुरन फिर बढ़ गई है। पुछले 2 दिनों से बादलों ने डेरा डाला हुआ है। फिलहाल 5 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम ने ली करवट

MP Weather update: पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के सभी जिलों पर देखने को मिल रहा है। भोपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिनभर बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। रायसेन ग्वालियर के अलावा चंबल और विदिशा इलाके में भी बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है तापमान में गिरावट जारी है।

बारिश की चेतावनी

MP Weather update: रायसेन जिले में कई जगह ओलावृष्टि देखने को मिली है। इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर और पन्ना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर चंबल और भिंड गोहद तस्वीर में ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है। टीकमगढ़, देवास, मुरैना और गुना में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 26 से 28 जनवरी के बीच बुंदेलखंड सागर और रीवा संभाग में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि ग्वालियर, इंदौर, भोपाल में गरज चमक और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

5 संभागों में बारिश के आसार

MP Weather update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी के अंत तक ग्वालियर चंबल सहित 5 संभागों में बारिश के आसार जताए गए हैं। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के मौके पर भी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा गया कि शाम 5:00 बजे से एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा। सामान्य के नीचे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है। वर्तमान में चक्रवाती हवा का क्षेत्र निर्मित हुआ है जबकि एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जबकि 28 जनवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

बारिश का यलो अलर्ट जारी

MP Weather update: पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उड़ीसा के आसपास एक प्रति चक्रवात की स्थिति निर्मित हो गई। 30 जनवरी के बीच ठंड बढ़ने के आसार जताने के साथ ही आसमान में बादलों का आवागमन जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में 25 जनवरी को तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिली है जबकि कई जगह पर पेड़ टूटकर गिर गया। बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल के अलावा ग्वालियर चंबल संभाग के जिले सहित शहडोल और इंदौर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

31 जनवरी तक गिरेगा मौसम

MP Weather update: राजधानी भोपाल में रात भर बारिश देखने को मिली है। उसे 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सतना और शहडोल संभाग में बारिश देखने को मिली है। कई इलाकों में तेज बारिश के अलावा कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम बदला है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो हल्की बारिश का दौर 28 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। 28 जनवरी को एक तीसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, जम्मू कश्मीर, हिमालय और उत्तराखंड में बर्फबारी करवाएगा। जिसके कारण 31 जनवरी तक मैदान इलाके में तापमान में कमी देखी जाएगी। इसके साथ ही बादलों का आवागमन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- भत्ता बढ़ाने की तैयारी में सरकार! सैलरी में होगा इजाफा, 8 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें