MP weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। यहां दोपहर में चिलचिलाती धूप के बाद शाम राहत के बादल आ जाते है। लेकिन एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। दरअसल अतितरी पश्चिम हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्य प्रदेश में दिकाई देगा।
MP weather update: प्रदेश में 18 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिसके चलते राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि इससे प्रदेश की जनता को भरीगर्मी से राहत जरूर मिलेगी लेकिन आने वाले दिनों में भयंकर गर्मी का भी सामना करन पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो अप्रैल में ही प्रदेश के कई हिस्सों में हिट बेव का चलने लगेगी।
ये भी पढ़ें- तेज से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने, जानें एक्टिव केस की संख्या
ये भी पढ़ें- चमकने वाली है किस्मत, इन राशियों पर पड़ रही शनि की शुभ दृष्टि, जीवन में होगी खूब तरक्की