इंदौरः MP MD Drugs Case मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में एमडी ड्रग्स मिलने बाद पूरे प्रदेश जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदौर में भी क्राइम ब्रांच में बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने यहां से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर की गिरफ्तारी पहले हुई थी। वहीं अब दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। हाल में गिरफ्तार आरोपियों से 15 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है।
MP MD Drugs Case मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद और राहुल मूलतः आगर जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये लोग इंदौर में रह रहे थे और ड्रग्स बेच रहे थे। दोनों एमडी ड्रग्स का सेवन करते-करते बेचने लगे थे। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें राजस्थान से तय मात्रा में एमडी ड्रग्स मिलती थी, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इंदौर सहित अन्य शहरों में बेचते थे।
इधर, एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में भोपाल से पकड़े गए तस्करों का विदेशी कनेक्शन निकल सकता है। आरोपी अमित चतुर्वेदी की नौकरानी ने खुलासा किया है कि अमित के घर विदेशियों का आना जाना था। लंदन और अमेरिका से विदेशी मेहमानों आते थे। अमित का बेटा और बेटी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। अमित की पत्नी कानपुर की रहने वाली है और पति की गिरफ्तारी की खबर सुनकर वह कानपुर भाग गई है।
Gwalior News : युवक की जमकर पिटाई | मारपीट में…
4 hours agoमप्र : नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर घूस लेता…
5 hours ago