इंदौर, 17 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार के राज्य केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा पर एक महिला रिश्तेदार से संपत्ति विवाद में मारपीट करने और गाली-गलौज करने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राऊ थाने के प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि वर्मा की 55 वर्षीय महिला रिश्तेदार ने उनके खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को यह कथित घटना एक रेस्तरां में संपत्ति विवाद को लेकर हुई।
राठौर ने बताया कि इस घटना का कथित वीडियो सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।
इस वीडियो में घटनास्थल पर एक कार भी नजर आ रही है जिस पर ‘‘अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा), मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी मंडल’’ की नेमप्लेट लगी दिखाई दे रही है।
भाषा हर्ष राजकुमार
राजकुमार