MP asssembly election 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को महज 5 महीने बचे है। चुनाव के पहले दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस हर वर्ग को साधने की तैयारी में जुटे है। दोनों दलों के लिए सबसे चुनाव में सबसे ज्यादा अहमियत रखते है महिला, आदिवासी, किसान और युवा मतदाता इसलिए इनके इर्द गिर्द ही चुनावी रणनीति तैयार हो रही है इस लिहाज से जून का महीना और इस महीने के 4 दिन सबसे अहम है क्योंकि सियासत के इन चार दिनों में बीजेपी और कांग्रेस इन वर्ग को साधेगी।
MP asssembly election 2023: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने अभी से कमर कस ली है। प्रदेश में अभी से चुनावी पारा चढ़ा हुआ है प्रदेश के ग्रामीण अंचलो से लेकर शहर तक चुनावी माहौल देखा जा सकता है क्योंकि कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद है तो बीजेपी को सत्ता में बने रहने की इसलिए योजनाए और घोषणाओं की भरमार है। चुनाव में अब समय महज 5 माह का बचा है इसलिए केंद्रीय नेताओं के दौरे भी प्रदेश में चुनावी बयार के लिए काफी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 2 जून को महाकौशल के जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करने वाली है।
MP asssembly election 2023: तो बीजेपी 13 जून को राजगढ़ के मोहनखेड़ा में केंद्रीय रक्षा मंत्री और देश के सबसे बड़े किसान नेता राजनाथ सिंह की मौजूदगी में किसानों को ब्याज माफ़ी का तोहफा देगी। प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे के पहले 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जबलपुर से ही ट्रांसफर करेंगे। इसलिए प्रदेश के चुनावी माहौल के लिए जून महीने के यह चार दिन काफी महत्वपूर्ण है।
– 9 जून को कांग्रेस का आदिवासी सम्मेलन हरसूद में,कमलनाथ होंगे शामिल।
– 10 जून को जबलपुर में लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना की राशि 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्रांसफर करेंगे
– 12 जून को जबलपुर से प्रियंका गांधी कांग्रेस के चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी
– 13 जून को राजगढ़ के मोहनखेड़ा किसान सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों की ब्याज माफ़ी की 2 हजार 123 करोड़ रु की राशि किसानो के कहते में जमा करेंगे
MP asssembly election 2023: जहां एक तरफ बीजेपी अपनी लाड़ली बहना योजना को गेम चेंजर मान रही है तो वहीं कांग्रेस ने उसकी काट के रूप में नारी सम्मान योजना लांच करने का वादा किया है कांग्रेस जंहा किसानों के लिए कर्ज माफ़ी का वादा कर रही है तो बीजेपी कर्ज के ब्याज को माफ़ करने जा रही है वहीं युवाओं के लिए बीजेपी ने सिखों और कमाओं योजना लांच कर दी है। वहीं आदिवासी मतदाता को लुभाने के लिए भी दोनों दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बीजेपी एक महीने महाजनसंपर्क अभियान के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पूरा प्रदेश नापने की तैयारी में है तो कांग्रेस की कमान कमलनाथ ने खुद अपने हाथो ले रखी है कांग्रेस के लिहाज से कमजोर सीटों पर लगातार दौरा कर रहे है।
MP asssembly election 2023: कर्नाटक की जीत के बाद से कांग्रेस खासी उत्साहित है और उसी उत्साह के सहारे वह मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का ऐलान कर रही है। जहां राहुल गांधी 150 सीट जीतने का दावा कर चुके है तो बीजेपी ने भी अबकी बार 200 पार का नारा दे दिया है लेकिन जमीनी स्तर पर कौन कितना मजबूत है इसका आकलन तो फील्ड में ही दिखेगा इसलिए चुनाव के पहले हर दिन हर रोज सियासी दल अपने कार्यक्रम और चुनावी रणनीति लेकर हर वर्ग के मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है और उन्हें साध रहे है लेकिन साइलेंट मतदाता किसके साथ है।
ये भी पढ़ें- देवी देवताओं का एक एडिटेड वीडियो वायरल, महाकाल लोक की तबाही पर शिव-नारद का एडिटेड संवाद, देखें वीडियो
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें